
रिपोर्ट मिथिलेश कुमार,सहरसा
सहरसा जिले के थाना चौक सौर बाजार से उत्तर मुख्य सड़क के किनारे स्थित संतोष मेडिकल सह वाशिंग सेंटर पर खुले आम बाल मजदूरी करवाया जा रहा है,जो एक जघन्य अपराध है।सोचने की बात है की सौर थाना से महज एक सौ मीटर की दूरी पर बाल मजदूरी करवाया जा रहा है मगर किसी का नजर इस बच्चे पर नहीं जा रहा है जो खुले आम सड़क के किनारे दो पहिया वाहन की सफाई कर रहा है. मालूम हो की इससे पहले कोरेक्स बेचने के मामले में भी पुलिस का छापा पड़ा था.