रंगदारी मांगने आए दो बदमाश धराये
शहर के कायस्थ टोला स्थित एसएफसी ट्रासंपोर्ट के मैनेजर मिथिलेश सिंह से हथियार दिखाकर रंगदारी मांगने आए दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर रमण कुमार, छोटू लाल शर्मा, अविनाश शर्मा सहित अन्य बदमाश हथियार से लैस होकर परिसर में घुस आये और गर्दन पर तलवार रखकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी। सभी बदमाश शराब के नशे में थे। हो-हल्ला की आवाज सुनकर स्थानीय मोहल्ले के लोगों के पहुंचने पर सभी बदमाश भागने लगे। इसी दौरान नशे की हालत में छोटू लाल शर्मा व राजेश कुमार गिर गया। जिसे लोगों ने पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची। वहीं मौके से लोगों द्वारा पकड़े गए बदमाशों को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान