Home सहरसा डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने सौरबाजार की बीडीओ सोनिया ढनढनिया से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने सौरबाजार की बीडीओ सोनिया ढनढनिया से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

6 second read
Comments Off on डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने सौरबाजार की बीडीओ सोनिया ढनढनिया से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।
0
403

लाभुकों को किश्तों में दी जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि लंबित रखने के मामले में सौरबाजार की बीडीओ से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

 

डीडीसी राजेश कुमार सिंह ने सौरबाजार की बीडीओ सोनिया ढनढनिया से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

जारी पत्र में डीडीसी ने कहा है कि सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र में एफटीओ सत्यापित नहीं होने के कारण वित्तीय वर्ष 2019-20 को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सात तिथियों में 1467 विभिन्न किश्तों की राशि लंबित है। 26 नवंबर को 129, एक दिसंबर को 174, दो को 239, नौ व 10 को 171-171, ग्यारह को 238 और 12 दिसंबर को 345 प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्तों की राशि लंबित है। इसी प्रकार से वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में द्वितीय किश्त की तीन व तृतीय किश्त के लिए 16 लाभुकों का भी भुगतान एफटीओ सत्यापित नहीं होने के कारण लंबित है। इससे स्पष्ट होता है कि सौरबाजार प्रखंड में आपके(बीडीओ) द्वारा आवास जैसी महत्वपूर्ण योजना के कार्यान्वयन को बाधित किया जा रहा है। आपके शिथिलता के कारण आवास के पूर्ण(पूरा) होने की प्रगति प्रभावित हो रही है। इस शिथिलता के लिए क्यों नहीं आपके(बीडीओ) विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप गठित कर विभाग को सूचित किया जाय। उप विकास आयुक्त ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।source hindustan

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

ड्रोन हादसे में बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव, मंच से भाषण के दौरान मचा हड़कंप

पटना, बिहार:रविवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ सम्मेलन के द…