Home सहरसा मतदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन

मतदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन

2 second read
Comments Off on मतदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन
0
1,164

मतदानकर्मियों ने किया प्रदर्शन

विधानसभा उपचुनाव को लेकर रिजर्व में रखे गये मतदानकर्मियों ने रविवार की शाम करीब पौने छह बजे के आसपास कुव्यवस्था को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप टीए तथा अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में करीब तीन दर्जन से अधिक रिजर्वकर्मी में शामिल पी-1, पी-2 के कर्मियों सहित वाहन चालक शामिल थे।

प्रदर्शन के दौरान बताया गया कि बीडीओ कार्यालय में नहीं थे। जिससे प्रदर्शनकारी को भेंट नहीं हो पाया था। प्रदर्शनकारी रिर्जव मतदान कर्मियो का आरोप था कि हमलोग दो दिनों से रिजर्व में ठहरे हुए हैं। हमलोगों को न तो टीए भत्ता अभी तक मिल पाया है और न ही ठहरने की जगहों पर कोई व्यवस्था की गई है। हाल यह है कि न तो पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था है और न ही अन्य कोई सुविधा। हालांकि प्रदर्शन करने के बाद प्रखंड कर्मियों के द्वारा बीडीओ मनोज कुमार के आदेश के बाद भत्ता वगैरह वितरण करना शुरू कर दिया गया।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…