मेला समिति के अध्यक्ष हुए गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के जीरोमाईल चौक पर बुधवार की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान पुलिस पर पथराव मामले में मेला कमेटि के अध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मालूम हो कि बुधवार की रात सौरबाजार जीरो माईल के पास बिना अनुमति के चल रहे आर्केस्ट्रा दौरान पत्थरबाजी हुई थी।
मेला कमिटी द्वारा बिना अनुमति लिए दुकान की छत पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम कराने तथा पुलिस पर पथराव करने के आरोप में दूर्गा पूजा समिति जीरोमाईल चौक के अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मिश्री लाल यादव को सौरबाजार पुलिस ने गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला अध्यक्ष समेत कमिटी के 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। मेला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बचे कमिटी के सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान