Home सहरसा मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में सहरसा पहुँचे फिल्म निर्देशक एन मण्डल

मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में सहरसा पहुँचे फिल्म निर्देशक एन मण्डल

0 second read
Comments Off on मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में सहरसा पहुँचे फिल्म निर्देशक एन मण्डल
0
477

प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

युवा,तेज तर्रार कई फिल्मों में निर्देशक के रूपमें किरदार निभाने वाले एन मंडल मिथिला जागरण यात्रा के क्रम में आज सहरसा पहुँचे।
अपनी मातृभाषा और माटी से आत्मीय स्नेह रखनेवाले वालीवुड के प्रसिद्ध युवा निर्देशक एन मण्डल विगत सप्ताह भर से मिथिला के सुदूर क्षेत्रों का दौरा ग्रेटर मिथिला एसोसिएशन की टीम के साथ कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य है आमलोगों में भाषिक सांस्कृतिक जागृति लाना । इस क्रम में रविवार सुबह सहरसा पहुँचा उनका काफिला । बातचीत में उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही हमारी नींव है । मूलत: समस्तीपुर के दसौत गाँव के रहनेवाले एन मण्डल मुम्बई में रहते हैं और एक कुशल एडिटर और निर्देशक हैं । दर्जनों धारावाहिक, फिल्म के निर्माण में इन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है । स्वतंत्र निर्देशक के रूप में नशां- द एरर, मुक्ति अभिशाप से आदि इनकी चर्चित फिल्म है । मातृभाषा मैथिली में राखी के लाज प्रदर्शन को तैयार है । बिहार की धरती पर अन्तरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन को साकार रूप देने हेतु इन्होंने साइनसिने फिल्म फेस्टिवल का आगाज मुजफ्फरपुर से किया है और अगले आयोजन की तैयारी आरम्भ है । तमाम व्यस्तता के रहते हुए मिथिला के लिए कुछ सार्थक करना इनका उद्देश्य है ।

वर्तमान यात्रा के जिक्र पर मण्डल ने जनगणना में लोगों से मातृभाषा मैथिली लिखाने की अपील की । यात्रा टीम में संयोजक किसलय कृष्ण, अध्यक्ष दक्षिणेश्वर राय, अर्जुन प्रसाद, विमलजी मिश्रा, रामकुमार सिंह आदि शामिल हैं ।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…