
सहरसा:
सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 में हुए लड्डूकांत झा हत्या मामले में अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों का आक्रोश बढ़ गया है। घटना को दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई ठप है। इसी को लेकर मृतक के भतीजे गंगेश गुंजन ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
उन्होंने कहा कि नामजद आरोपी खुलेआम गांव की सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे न केवल पीड़ित परिवार बल्कि पूरे गांव में प्रशासन के प्रति नाराजगी है। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि 11 जून की शाम 55 वर्षीय लड्डूकांत झा की हत्या जमीन विवाद के दौरान कर दी गई थी। वे जब विवादित जमीन पर मिट्टी गिराने का विरोध करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे भतीजे गंगेश गुंजन और अन्य ग्रामीणों को भी पीटा गया। गंभीर रूप से घायल लड्डूकांत झा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मामले में गंगेश गुंजन ने थाना में आवेदन देकर अखिलेश यादव, विमलेश यादव, मिथलेश यादव, फुकन यादव, प्रियरंजन यादव समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर हत्या और मारपीट का आरोप लगाया था। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।