
रंगिनियां में भूमि विवाद में मारपीट, एक जख्मी, भर्ती
सिमरी बख्तियारपुर | नगर पंचायत के वार्ड सं. 14 रंगिनियां में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की शाम हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया।
जख्मी तेज नारायण यादव ने बताया कि रंगिनियां गांव स्थित लेबजिया तालाब स्थित ग्रामीण पंचों की उपस्थित में मेरे और मेरे बड़े भाई के बीच जमीन विवाद को लेकर मापी हो रहा था। जिसमें मौजूद पंचों ने दोनों का जमीन अगल कर सीमांकन कर दिया। पर मेरे हिस्सेदार प्रभाष कुमार नहीं माने और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर फरसा एवं लाठी से प्रहार कर दिया।
स्रोत-दैनिक भास्कर