
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में गम हरिया पंचायत के रामपुर गांव स्थित बाबा जालंधर शिव मंदिर में कांवरिया ने सुलतान गंज घाट से पवित्र गंगा जल लाकर शंकर भगवान का जलाभिषेक किया।सावन के अंतिम सोम वारी के साथ साथ रक्षा बंधन जैसे पर्व पर भी श्रद्धालु का भीड़ लॉक डाउन को लेकर बहुत कम दिखा।जबकि ऐसे मौके पर आज के दिन हजारों की संख्या में भीड़ देखी जाती थी।