
बच्चों साथ आयुक्त ने मनायी दिवाली
आयुक्त के सेथिंल कुमार ने अनाथ बच्चों के संग दिवाली मनाकर बच्चों को हौसलाअफजाई की। शुक्रवार को आयुक्त ने लक्ष्मीनिया चौक स्थित बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित बालक गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बच्चों के सभी तरह की गतिविधि की जानकारी ली एवं संचालन समिति को कई प्रकार के निर्देश दिये। आयुक्त के बाल गृह पहुंचने पर बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों के बीच कुर्सी दौड़, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेताओं के साथ साथ अन्य बच्चों को आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। आयुक्त ने बाल गृह के अनाथ बच्चों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक रहकर उनके गतिविधि को जाना एवं सभी कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने दीपावली के धनतेरस मौके पर बालक गृह को उपहार स्वरूप एलइडी टीवी दिये।
इससे पूर्व बाल संरक्षण इकाई सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी ने बालक गृह की व्यवस्था एवं आवासीय बच्चों की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आयुक्त के सचिव रामेश्वर पाण्डेय, उपनिदेशक कल्याण वीरेंद्र चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, आईसीडीएस डीपीओ कुमारी रीता सिन्हा, रमन कुमार मिश्र सहित बालक गृह अधीक्षक चंदन कुमार, काउंसलर सुनीति श्रीवास्तव, हाउस फादर सुनील कुमार, हाउस मदर शालिनी प्रिया, शंभू कुमार, रूणा कुमारी, दीपा कुमारी, कृष्णा, जुली कुमारी, सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रणव कुमार सिंह, संजीव कुमार, मो यूसुफ चिश्ती, कुमारी बेन प्रिया सहित अन्य थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान