Home सहरसा युवक की हत्या से लोगों का फूटा आक्रोश

युवक की हत्या से लोगों का फूटा आक्रोश

2 second read
Comments Off on युवक की हत्या से लोगों का फूटा आक्रोश
0
223

बनगांव पूर्वी पंचायत के सफावाद महादलित टोले के हीरा हारी की गला रेत निर्ममतापूर्वक की गयी हत्या से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार की सुबह घर से करीब 200 गज की दूरी पर कृषि फार्म समीप आम के बगीचे में हीरा की लाश मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने बरियाही बाजार और नवोदय बाइपास में सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।

जाम से सहरसा से सुपौल, महिषी, बलुआहा पुल की ओर जाने वाले सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गयी। जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी सहित मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर बनगांव थाना से अपर थानाध्यक्ष जयराम शर्मा, एएसआई मुन्ना कुमार, एन के सिंह, केदार मिश्र ने वहां पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। स्थिति गंभीर होते देख पास के सोनबरसा कचहरी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व महिषी के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को भी पुलिस बलों के साथ वहां भेजा गया। जिला मुख्यालय से आए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने काफी मशक्कत के बाद हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर दो घंटे से चल रहे जाम को समाप्त करवाया।

बनगांव पूर्वी पंचायत के सफावाद महादलित टोले के हीरा हारी की गला रेत निर्ममतापूर्वक की गयी हत्या से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार की सुबह घर से करीब 200 गज की दूरी पर कृषि फार्म समीप आम के बगीचे में हीरा की लाश मिलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने बरियाही बाजार और नवोदय बाइपास में सड़क को जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।

जाम से सहरसा से सुपौल, महिषी, बलुआहा पुल की ओर जाने वाले सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गयी। जाम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग हत्यारे की गिरफ्तारी सहित मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर बनगांव थाना से अपर थानाध्यक्ष जयराम शर्मा, एएसआई मुन्ना कुमार, एन के सिंह, केदार मिश्र ने वहां पहुंच लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विफल रहे। स्थिति गंभीर होते देख पास के सोनबरसा कचहरी के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह व महिषी के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार को भी पुलिस बलों के साथ वहां भेजा गया। जिला मुख्यालय से आए एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने काफी मशक्कत के बाद हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर दो घंटे से चल रहे जाम को समाप्त करवाया।

मोबाइल पर कॉल आने के बाद घर से निकला था हीरा: शव के चेहरे, गर्दन, पेट, गुप्तांग पर धारदार हथियार से किए गये वार को देखने से लग रहा था कि क्रूर हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुत्र श्रवण ने बताया कि उसके पिता के मोबाइल पर करीब पौने सात बजे शाम में संतोष गुप्ता नामक व्यक्ति का कॉल आया। उसके बाद घर से वे साइकिल से निकल गए। रात भर वे नही आए। सुबह खोजबीन के क्रम में आम बगीचे में उनकी लाश मिली।

पुत्र ने संतोष व उसके परिजनों पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पत्नी पूनम देवी ने अपने ही टोले की एक लड़की और तीन-चार लड़कों पर इस हत्या में संलिप्त रहने का आरोप लगाया। जाम समाप्ति के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज छानबीन शुरू कर दी है। बरियाही बाजार के संतोष गुप्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक परिजनों का आवेदन या लिखित बयान नहीं आने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी। हालांकि पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर विभिन्न एंगिल पर छानबीन करते पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस परिजनों द्वारा शुरुआती बयान के अलावा अन्य पहलुओं पर नजर रखते जांच कर रही है। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों व स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी लेते बनगांव थाना की पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश.

Source – Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…