
शुक्रवार सुबह जीएम सहरसा स्टेशन का करेंगे निरीक्षण
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) एलसी त्रिवेदी शुक्रवार को सहरसा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण कार्यक्रम को देखकर स्टेशन को नया लुक दिया गया है। महाप्रबंधक सुबह नौ से 10:30 बजे तक सहरसा स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। उनके साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी सहित जोन और मंडल के अधिकारी रहेंगे।
वह सबसे पहले ग्रीन पार्क जाएंगे। उसके बाद लिफ्ट का उद्घाटन करेंगे। नया टिकट काउंटर का उद्घाटन करेंगे। स्टेशन परिसर में अन्य जगहों का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सोनवर्षा कचहरी स्टेशन व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। वह समस्तीपुर स्टेशन तक निरीक्षण करते जाएंगे।
Source-HINDUSTAN