Home सहरसा सीएम ने ऑनलाइन किया जिले के 265 योजनाओं का शिलान्यास

सीएम ने ऑनलाइन किया जिले के 265 योजनाओं का शिलान्यास

1 second read
Comments Off on सीएम ने ऑनलाइन किया जिले के 265 योजनाओं का शिलान्यास
0
1,258

सीएम ने ऑनलाइन किया जिले के 265 योजनाओं का शिलान्यास

सहरसा। शनिवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान का ऑनलाईन राज्य स्तर पर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम का सहरसा में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय में भी लाइव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के कुल 37 योजनाओं का उद्घाटन किया जबकि जिला स्तर पर 265 विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास किया। जानकारी देते उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लघु सिचाई विभाग के दो योजना, लोक स्वास्थ्य विभाग के 14 योजना एवं भवन निर्माण विभाग के 21 योजनाओं का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावे मुख्यमंत्री ने जिले के 265 योजनाओं का शिलान्यास किया है, जिसमें मनरेगा के तहत 225 योजनाएं, लघु सिचाई विभाग द्वारा दस योजनाएं, नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 18 योजनाएं, नगर परिषद सहरसा के एक योजना, वन विभाग की एक, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कर छह, भवन निर्माण विभाग की चार योजना का शिलान्यास किया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के माध्यम से बनमा इटहरी में पांच सार्वजनिक एवं दो निजी, कहरा प्रखंड में 12 सार्वजनिक चार निजी, महिषी प्रखंड में 19 निजी, नवहट्टा प्रखंड में दो सार्वजनिक 12 निजी, पतरघट प्रखंड में पांच सार्वजनिक छह निजी, सलखुआ प्रखंड में एक सार्वजनिक चार निजी, सत्तर कटैया प्रखंड में 11 सार्वजनिक 13 निजी, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड में 13 सार्वजनिक नौ निजी, सोनबर्षा प्रखंड में 12 सार्वजनिक छह निजी, सौर बाजार प्रखंड में 12 सार्वजनिक छह निजी योजनाओं के अलावे 58 सोकपीट एक कैनाल, दो वृक्षारोपण सहित कुल 225 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिये अनुमानित कुल छह करोड़ 34 लाख 97 हजार 613 रुपए की राशि स्वीकृत किया गया है। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लघु सिचाई विभाग के दो लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के 14 भवन निर्माण विभाग के 21 कुल 37 योजनाओं का उद्घाटन किया है, जिसकी अनुमानित राशि दो करोड़ 62 लाख 19 हजार 700 है। लघु सिचाई विभाग की दस योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, जिसकी अनुमानित राशि 13 करोड़ 27 लाख 16 हजार 630, नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के 18 योजनाओं का 11 लाख पांच हजार, नगर परिषद के एक योजना का तीन लाख 90 हजार दो सौ, वन विभाग के एक योजना का 20 लाख 85 हजार 493, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की छह योजना का दो लाख दस हजार, भवन निर्माण विभाग की चार योजनाओं का 60 लाख की अनुमानित राशि तय की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 20 करोड छह लाख चार हजार 935 रूपए की योजना का शिलान्यास किया है। कि पूरे जिले में जल जीवन हरियाली के तहत कुल 22 करोड 60 लाख 24 हजार 635 की अनुमानित राशि की योजना बनाई गई है, जिस पर कार्य किया जाना है। इस मौके पर जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, आयुक्त के सचिव रामेश्वर पांडेय, डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष अरहुल देवी, गजेंद्र यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी कहरा रचना भारती सहित अधिकारी मौजूद रहे।

स्रोत-जागरण

 

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…