Home सहरसा पंच-सरपंच संघ ने भरी हुंकार: 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच, सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

पंच-सरपंच संघ ने भरी हुंकार: 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच, सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

4 second read
Comments Off on पंच-सरपंच संघ ने भरी हुंकार: 24 अगस्त को करेंगे पटना कूच, सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन की तैयारी
0
7
11 10 2024 saharsa news 23813946 13212258

सहरसा: बिहार प्रदेश पंच-सरपंच संघ का जिला कन्वेंशन मंगलवार को जिला पार्षद आवास परिसर में जिलाध्यक्ष रूपम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक का संचालन जिला संरक्षक भूपेंद्र यादव और मीडिया प्रभारी श्रवण पोद्दार ने किया।

डीएम को सौंपा ज्ञापन

कन्वेंशन के बाद पंच-सरपंच संघ के सदस्य विभिन्न मार्गों से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे और वहाँ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

24 अगस्त को पटना कूच

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंच-सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिलाध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले स्थानीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना है।

उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन सरकार के समक्ष स्थानीय प्रतिनिधियों का शक्ति प्रदर्शन होगा।

प्रमुख मांगें

पंच-सरपंच संघ ने सरकार से कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं, जिनमें शामिल हैं:

  • वर्ष 2001 से लंबित पेंशन योजना को लागू करना

  • पंचायती राज आयोग का गठन

  • पंच-सरपंच को एमएलसी चुनाव में वोटर बनाने की मांग

  • प्रतिनिधियों को सर्व सुविधा संपन्न दर्जा

  • सम्मान, सुरक्षा, सुविधा, वेतन, बीमा और भत्ता प्रदान करना

  • लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रतिनिधियों की राजनीतिक भागीदारी

  • सरल प्रक्रिया से लाइसेंसी हथियार निर्गत करना

  • प्रतिनिधियों पर होने वाले हमले, हत्या और झूठे मुकदमों पर रोक

यादव ने कहा कि “जो पेंशन की बात करेगा, वही बिहार में राज करेगा, अन्यथा पेंशन नहीं तो वोट नहीं।”

आंदोलन के लिए संकल्प

जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन धीरेंद्र यादव ने कहा कि आंदोलन को तेज करने के लिए तन-मन-धन सब न्यौछावर करने को तैयार हैं। मांगों को लेकर संघर्ष हर हाल में जारी रहेगा।

बैठक में जिला संयोजक विनोद यादव, सरपंच लाल बहादुर शाह, सतेंद्र सिंह, रविकांत, विजय यादव, चंद्रमा देवी, संतोषी, विष्णु देवा कामत, रामचंदर साह, निरंजन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, रणवीर यादव, खुशी लाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, मुकेश राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सभी सरपंचों ने एक स्वर में “पटना चलो” का नारा बुलंद किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

एक ही ट्रेन में असली और नकली TTE बागमती एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करता शिक्षक रंगे हाथों पकड़ा गया

बिहार फर्जी TTE मामला एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सतर्कता का उदाहरण बन गया है। …