
पतरघट में मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, बाइक जब्त
पतरघट-पहाड़पुर मुख्य मार्ग स्थित मानिकपुर पूल के समीप मंगलवार की शाम राहगीरों से मोबाइल झपटकर बाइक सवार दो बदमाश भागने में सफल रहे। मानिकपुर पूल पर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार के पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश गड्डे में जा गिरे। वे बाइक छोड़कर मोबाइल लेकर भाग गए। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे विधि व्यवस्था प्रभारी उदय कुमार सिंह ने बाइक जब्त कर ली।
मानिकपुर मंदिर टोला निवासी बाबूल कुमार ने ओपी अध्यक्ष को दिये आवेदन में कहा है कि वे लोग पतरघट बाजार से मजदूरी कर साइकिल से घर वापस जा रहे थे। मोबाइल से बात करने के दौरान बाइक सवार छपटमार मोबाइल झपट लिए।
Source-HINDUSTAN