छात्रों व अभिभावकों ने की स्कूल में तालाबंदी
गोलमा पूर्वी पंचायत के वार्ड 11 स्थित प्राथमिक विद्यालय करियत में प्रधानाध्यापिका को स्थानान्तरित करने सहित पांच माह से मध्याह्न भोजन बंद रहने, वित्तीय अनियमितता की जांच का मांग करते हुए शुक्रवार को विद्यालय में ताला बंदी कर दिया।
आक्रोशित अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना था कि पांच महिने से मध्याह्न भोजन बंद रहने के उपरांत विभागीय अधिकारी चुप्पी साधने पर सवाल खड़ा कर रहे थे। तो कई ने छात्रो को मिलने वाली छात्रवृत्ति तथा पोषक राशि का भुगतान नहीं किये जाने की आरोप लगा रहे थें। तो कई ने कहा कि पंचायत नियोजन ईकाई द्वारा प्रधानाध्यापिका कुमारी रेणू खन्ना का स्थान्तरण एनपीएस उत्तर टोला घोघनपट्टी कर दिये जाने के बावजूद विरमित नहीं किये का आरोप लगा रहे थें। अभिभावक अपनी मांग को लेकर स्कूल में ताला बंदी कर स्कूल को बंद किया। मौके पर अभिभावक कमलेश्वरी ठाकुर, रामानंद कुमार, मनीष, नीतिश, पंकज, दौलत, मंजू देवी, अनीता देवी, संभा देवी सहित कई ग्रामीण अभिभावक मौजूद थेंं। इस बावत प्रधानाध्यापिका रेणू खन्ना ने बतायी कि विद्यालय शिक्षा समिति सदस्या द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। तथा लेन देन की बात नहीं करने पर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा हैं।
Source – Hindustan



