
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के शुहथ पंचायत के भव टिया गांव के किशोर अनमोल यादव का संदीघ अवस्था में मौत हो गया।घटना बीते शनिवार के रात का बताया जाता है।घटना की जानकारी मिलते ही सौर बाजार थाना के A S I सरयुग राम अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।पता चला की मृतक अनमोल कुमार यादव लंबे समय से बीमार चल रहा था,जिस वजह से अनमोल कुमार यादव की मौत हुई।जबकि स्थानीय प्रिंट मीडिया इस घटना को बिजली के करेंट लगने से मौत बताती है।जब सीमांचल लाइव मीडिया कर्मी मृतक के दुकान और घर से जानकारी हासिल करना चाहा तो मृतक के परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।बताया जाता है की मृतक के पिता का निधन कुछ साल पहले ही हो गया।मृतक दो भाई है ,जबकि मृतक अनमोल कुमार यादव का अभी शादी भी नहीं हुआ था।सवाल ये उठता है की जब पुलिस लाश को अपने कब्जे में लिया तो पोस्टमॉर्टम के लिए क्यों नहीं भेजा जिससे मौत का सही पता लग सकता था।मामला संगीन लगता है इस घटना की जांच उच्च पुलिस अधिकारी से करवाना चाहिए जिससे घटना का सही पता लग सके।