
सहरसा जिले सहित पूरे प्रदेश में आज भाई बहन की पवित्र त्योहार रक्षा बंधन बहुत उमंग के साथ मनाया जा रहा है।वैसे तो इस त्योहार का वर्णन सभी ग्रंथो में अलग अलग ढंग से मान्यता दी गई है,मगर उसी परंपरा को निभाते हुए दिन प्रतिदिन रक्षा बंधन के पर्व का महत्व बढ़ते ही जा रहा है।वैसे इस बार कोराना वायरस के संक्रमण से खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है,मगर इस पवित्र त्योहार का जो नियम है बखूबी निभाया जा रहा है।बाजार में जहां रंग बिरंगी राखियां की भर माड़ रहती थी इस बार वैसी भीर नहीं दिखाई दे रही है।बहन भी ख्याल रख रही है की उसका भाई अगर सुरक्षित रहेगा तो बहन सुरक्षित रहेगी ही।संक्रमण के वजह से कई बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने से डर भी रही है।एक बात जरूर देखने को मिला बहन राखी को सेनिट राइज करके भी राखी बांधते नजर आईं।