
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के पुरानी हाई स्कूल प्रांगण सौर बाजार में राजद कार्यकर्ता का विधायक अरुण कुमार यादव के साथ एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई,जिसमें पंचायत स्तर से जिला स्तर के वरीय राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।मुख्य रूप से सहरसा विधानसभा के वर्तमान विधायक अरुण कुमार यादव,जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती अरहूल देवी,पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी अवकाश प्राप्त गजेन्द्र यादव,राजद के वरिष्ठ नेता सुरेश यादव,महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रियंका मेहता,इंदल यादव,महिला जिला अध्यक्ष गुंजन देवी,रेणु कुमारी,जिला परिषद उपाध्यक्ष छत्री यादव सहित अपने भाषण में कहा प्रधानमंत्री चाय बेचते बेचते आज देश बेचने लगे है।उनके साथ साथ बिहार के मुख्यमंत्री विकास के नाम पर बिहार को बर्बाद कर दिया है।आज लाखो लोगो को कोराना के नाम पर बेरोजगार कर दिया है।अगर इन सब धोखेबाज से बचना है तो इस बार की चुनाव में तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत कर गरीबों के मशिहा लालू यादव के साथ जो अन्याय हो रहा है सबको रोकना होगा।बैठक की अध्यक्षता सौर बाजार प्रखंड के प्रधान महासचिव गजेन्द्र यादव उर्फ बीडीओ ने किया।