
सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड क्षेत्र के साहपुर में हरिजन टोला वार्ड नंबर छ में मुख्य सड़क से भगवती स्थान तक जाने वाली सड़क खंडहर में तब्दील हो गया है।अभी तो वर्षा के वजह से ज्यादा ही परेशानी है।जबकि इस रोड में नाली भी नहीं बना हुआ है जिससे पानी का निकासी हो सके।मालूम हो की इस समय सात निश्चय योजना के तहत हर घर नाली योजना का निर्माण कार्य शुरू है मगर स्थानीय प्रतिनिधि और प्रशासन के गलत रवैया से यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है।