
31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू
विकास भवन सभागार में शनिवार को डीएम सहित अन्य अधिकारियों ने 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू किया। यह कार्यक्रम 17 जनवरी तक चलेगा ।जिस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। डीएम शैलजा शर्मा ने कड़ाई की जगह लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। एसपी राकेश कुमार ने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने और ट्रिपल सवार की वजह से सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती है। लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर, एमवीआई संतोष कुमार सिंह सहित रेडक्रॉस चैयरमैन डॉ अबुल कलाम के अलावा वाहन मालिक भी शामिल हुए। वहीं थाना गेट पर चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से जुर्माना वसूला गया।
Source-HINDUSTAN