रिपोर्ट मिथिलेश कुमार सहरसा
सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के पटू आहा गांव में वार्ड नंबर 36 में सैकड़ों घर बिना जमीन के बसे हुए है।
इन लोगों का कहना है की हमलोग का वोटर कार्ड बना हुआ है मगर सरकारी योजना के तहत चलने वाली वासगीत पर्चा नहीं मिला है जिस वजह से हमलोग को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।हमलोग के पंचायत का मुखिया मिथिलेश झा है जिसके द्वारा कोई लाभ नहीं मिल रहा है।हमलोग कवारी चुनकर अपना गुजर बसर करते हैं।हमलोग की आबादी पांच सौ के आसपास है जिसमे से कुछ लोग ही देहारी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।फूल दाय देवी,शनिचरी देवी,मानती देवी,सफिया देवी, मुलर देवी,रामदेव सादा,निर्धन सादा,हरिकिशोर सादा,सहित दर्जनों परिवार का कहना है की राशन कार्ड धारी को दो हजार रूपए सहायता राशि मिला था मगर जिसका नहीं बना था उसको नहीं मिला था। जबकी एक सौ चालीस घर है सबके नाम से राशन कार्ड बना हुआ रहना चाहिए था।