Home खास खबर बिना जमीन का घर बनाकर रहने पर विवश

बिना जमीन का घर बनाकर रहने पर विवश

0 second read
Comments Off on बिना जमीन का घर बनाकर रहने पर विवश
0
213

रिपोर्ट मिथिलेश कुमार सहरसा

सहरसा जिले के कहरा प्रखंड क्षेत्र के पटू आहा गांव में वार्ड नंबर 36 में सैकड़ों घर बिना जमीन के बसे हुए है।

 

इन लोगों का कहना है की हमलोग का वोटर कार्ड बना हुआ है मगर सरकारी योजना के तहत चलने वाली वासगीत पर्चा नहीं मिला है जिस वजह से हमलोग को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।हमलोग के पंचायत का मुखिया मिथिलेश झा है जिसके द्वारा कोई लाभ नहीं मिल रहा है।हमलोग कवारी चुनकर अपना गुजर बसर करते हैं।हमलोग की आबादी पांच सौ के आसपास है जिसमे से कुछ लोग ही देहारी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।फूल दाय देवी,शनिचरी देवी,मानती देवी,सफिया देवी, मुलर देवी,रामदेव सादा,निर्धन सादा,हरिकिशोर सादा,सहित दर्जनों परिवार का कहना है की राशन कार्ड धारी को दो हजार रूपए सहायता राशि मिला था मगर जिसका नहीं बना था उसको नहीं मिला था। जबकी एक सौ चालीस घर है सबके नाम से राशन कार्ड बना हुआ रहना चाहिए था।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

दिल्ली से पटना अब सिर्फ 4 घंटे में! जानिए Delhi-Howrah Bullet Train रूट की पूरी जानकारी

🚄 अब दिल्ली से पटना सिर्फ 4 घंटे में भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad) …