
जिलाधिकारी के प्रयास से अशोक पासवान का पटना में शुरू हुआ इलाज -प्रवीण आनंद
अनशन पर नहीं बैठता तो नहीं होता इलाज –
कैंसर रोगी अशोक पासवान विगत कई दिनों से अपने बेहतर इलाज के लिए आमरण अनशन पर बैठा हुआ था ! समाहरणालय पर अनशन करने के बाद जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा ! पटना में आईजीएमएस के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुआ और उसे डॉक्टर राजेश कुमार के देखरेख में कैंसर वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया है अब इसका इलाज बेहतर तरीके से हो रही है ! अगर वह जिलाधिकारी के आगे धरना पर नहीं बैठता तो इसका इलाज नहीं होता ! यह तय था ! अब जिलाधिकारी से हम लोग मांग करते हैं कि इस तरीके के बहुत सारे कैंसर रोगी है जिसका इलाज नहीं हो पाता है क्योंकि कैंसर महंगा इलाज है ! हम सरकार से मांग करते हैं कि सहरसा में एक कैंसर अस्पताल की स्थापना करें और एक शिविर लगाकर के कैंसर रोगियों की जांच हो और कैंसर रोगियों का इलाज सुनिश्चित करें !
मृत परिवार के आश्रितों को आपदा के तहत 4 लाख का मदद किया जाए !