
लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का असर शुरू
लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का असर पड़ने लगा है। ट्रेनों की चाल प्रभावित होने लगी है।
विलंब परिचालन की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। हाईटेक इंतजाम से ट्रेन अधिक विलंब नहीं होगी का दावा फेल नजर आने लगा है। रेलवे के कुशल इंतजाम का फायदा यह कि दुर्घटनारहित ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। बीते 27 नवंबर को ही लें अमृतसर से जनसेवा एक्सप्रेस 7.35 घंटे विलंब से सहरसा स्टेशन पहुंची। 25 को यह 3.35 घंटे तो 24 नवंबर को सात घंटे 35 मिनट विलंब से आई थी। नई दिल्ली से वैशाली एक्सप्रेस 27 को 1.14 घंटे, 26 को 3.05 घंटे और 25 को 1.20 घंटे देरी से आई। तीन दिन पूर्व 11 घंटे विलंब से अमृतसर से पहुंची गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को पौने दो घंटे विलंब से सहरसा स्टेशन पहुंची।
HINDUSTAN