
सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय कचरा में केंद्र पर कार्यरत आशा एवम आंगनबाड़ी सेविका और सहायक का कहना है की हम लोग खुद सुरक्षित नहीं है तो यहां पर रह रहे प्रवासी को कैसे सुरक्षित रख सकेंगे हमलोग को ग्लव्स मास्क साबुन नहीं मिलता है हमलोग यहां आठ बजे तक ड्यूटी करते है सुरक्षा के तौर पर कुछ नहीं मिला है वहीं रह रहे प्रवासी से पूछने पर बताया की हमलोग को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं है खाना सही समय पर एवम अच्छा खाना मिलता है केंद्र प्रभारी प्रणव कुमार का कहना है की इस कार्य के लिए नियमित शिक्षक को भी ड्यूटी पर लगाना चाहिए हमलोग सुबह से शाम तक लगे रहते है सुरक्षा व्यवस्था के लिए रामानंद पासवान को लगाया गया है इसका कहना है की हम अकेले ड्यूटी करते है कहीं भी नहीं जा सकते है जबकि कम से कम दो चौकीदार को रहना चाहिए वहीं बगल के पंचायत सुहथ में कन्या मध्य विद्यालय में दो प्रवासी एक रसोइया तथा एक चौकीदार रहते है यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है
https://youtu.be/Dc9OMRs8z50