
सहरसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में कई गंभीर मामले दर्ज कराए गए हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
नाबालिग पुत्री का अपहरण
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के सिसवा गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 15 वर्षीय पुत्री के अपहरण को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार, उनकी पुत्री सहरसा सदर थाना क्षेत्र के पासवान टोला वार्ड 17 स्थित आभा निवास में किराए के कमरे में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान अखिलेश कुमार (पिता उमेश यादव, निवासी: पीरनगरा वार्ड 8) ने अन्य लोगों के साथ मिलकर छात्रा को जबरन लॉज से बुलाकर अपहरण कर लिया और खगड़िया ले गए।
परिजन जब उमेश यादव के घर पहुंचे तो उनके साथ जातिसूचक गालियां दी गईं, मारपीट और लूटपाट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
10 लाख की रंगदारी व नाबालिग से छेड़छाड़
मीर फहीम अली, निवासी बस्ती मसरफ चौक वार्ड 38, ने भी सदर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि ओवेस करणी उर्फ चुन्ना, अबू बकर उर्फ मुन्ना, मो निजाम, मो सरफराज, मो नईम, मो मिस्टर समेत अन्य युवक उनके घर हरवे हथियार के साथ पहुंचे और पहले मांगी गई 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, लूटपाट और नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ की।
आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बाइक चोरी के कई मामले
-
दिघिया गांव निवासी मो इस्लाम के पुत्र की बाइक (BR 11 Z 9744) निबंधन कार्यालय के समीप से चोरी हो गई।
-
ढोली गांव निवासी संतोष साह (पिता: लालेश्वर साह) की बाइक (BR 19 Q 7450) जेल गेट के पास से चोरी हो गई, जब वे अपने रिश्तेदार से मिलने जेल पहुंचे थे।
दोनों मामलों में सदर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एक्स-रे रूम से लाखों की चोरी
डॉ शिव शंकर मेहता (प्रभारी अधीक्षक, सदर अस्पताल सहरसा) ने आवेदन देकर बताया कि पुराने भवन के बंद पड़े एक्स-रे रूम की खिड़की तोड़कर लाखों रुपये के कीमती उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। जांच में खिड़की टूटी हुई और उपकरण गायब पाए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट
नंदकिशोर यादव (पिता: भूपेंद्र प्रसाद यादव, निवासी: जरसैन वार्ड 11/2) ने अपने ही गांव के सुरेश यादव, मनीष कुमार उर्फ बौआ, सिंटू कुमार, प्रिंस कुमार, विपुल यादव पर गाली-गलौज, मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है और थाना क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है।