
सहरसा जिले में किसी अन्य जिले से आने पर रात से ही प्रतिबंध लगा दिया गया है जैसा की मालूम हो की मधेपुरा जिला के एक महिला को कोराना वायरस संक्रमित पाया गया है जिसको लेकर सहरसा जिला के सभी सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है मधेपुरा सहरसा सीमा क्षेत्र के पास मधेपुरा सहरसा बॉर्डर बसनही को मधेपुरा सहरसा बॉर्डर N H 107 सबैला चौक सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है आवश्यक सरकारी व्यक्ति जिसके पास कोई आईडी प्रूफ बना है या जरूरी समान ले जाने वाले वाहनों को भी पूर्ण रूप से जांच के बाद ही जाने के लिए दिया जाता है