Home सहरसा पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में सहभागिता को लेकर जिला दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध-प्रदर्शन

पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में सहभागिता को लेकर जिला दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध-प्रदर्शन

2 second read
Comments Off on पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में सहभागिता को लेकर जिला दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध-प्रदर्शन
0
12

पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में सहभागिता को लेकर जिला दस्तावेज नवीस संघ ने किया विरोध-प्रदर्शन

पेपरलेस के नाम पर सरकार दो लाख लोगों को कर रही बेरोजगार

पेपरलेस के नाम पर सरकार दो लाख लोगों को कर रही बेरोजगारः रंजीत सहरसा . बिहार दस्तावेज नवीस संघ महासंघ गया बिहार के तहत बिहार दस्तावेज नवीस संघ जिला शाखा द्वारा बिहार सरकार निबंधन विभाग के पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

 

साथ ही दस्तावेज नवीस, मुद्रांक विक्रेता व सहयोगी निबंधन प्रक्रिया को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराते सरकार से मांग किया कि पेपरलेस निबंधन प्रक्रिया में दस्तावेज लेखक एवं मुद्रांक विक्रेता के सहभागिता को सुनिश्चित करें. सरकार हमारी मांगों को दरकिनार करती है तो संपूर्ण बिहार के दस्तावेज नवीस एवं मुद्रांक विक्रेता मिलकर सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करते हुए निबंधन प्रक्रिया को रोक दिया जाएगा. संघ सचिव सह प्रदेश संगठन मंत्री रंजीत कुमार झा, अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, उप सचिव ब्रजनंदन यादव व प्रवक्ता चिरंजीव झा ने कहा कि एक ओर सरकार रोजगार दे रही है एवं दूसरी ओर सरकार बिहार के लगभग दो लाख से अधिक दस्तावेज नवीस को बेरोजगार कर रही है.

 

इस पेपरलेस प्रक्रिया के विरोध में काला बिल्ला लगा कर शाखा संघ के सदस्य उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सदस्य मही नारायण पौद्दार, शंभूकांत झा, मो मुसलीम, चंद्रदेव राम, अवधेश लाभ, निशांत कुमार, अवधेश कुमार वर्मा, शैलेंद्र प्रसाद यादव, ओम प्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार, आय-व्यव निरीक्षक प्रमोद झा, मो शबीर, अर्जुन यादव, वीरेंद्र प्रसाद, त्रिवेणी यादव, ब्रह्मदेव यादव, पप्पू कुमार, परमेश्वरी राय, छोटेलाल यादव, अजीत याधव,रमेश यादव, मृत्युंजय माधव, संजीव कुमार सिंह, मुद्रांक विक्रेता उपेंद्र झा, गणेश प्रसाद यादव, रतन कुमार झा, चंदेश्वरी राय, प्रभात कुमार सिंह, ललीता देवी, शैलेंद्र कुमार झा, सहयोगी कुंदन वर्मा, संजीव मिश्रा, आशुतोष कुमार वर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य ने विरोध प्रदर्शन किया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल – SAHARSA HOOCH TRAGEDY

‘कल 500 की दारू पी, आज 100 की पीते ही मर गए’, सहरसा में जहरीली शराब पर बवाल &#…