
सहरसा जिले के कई क्षेत्रों में आए आंधी तूफान और वर्षा से काफी नुकसान का अनुमान है। खासकर किसान लोग इस साल पूरे बर्बाद है, धान के फसल में पीलिया रोग, अधिक वर्षा के कारण गेहू के फसल एवम नकदी फसल मूंग सहित मक्का का फसल बिल्कुल बर्बाद हो चुका है। कोराना वायरस की महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है मगर देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान अब बिल्कुल टूट चुके है और अब इनकी आस केवल सरकार पर है की सरकार किसान के साथ क्या न्याय करती है।