
60 दिनों में सदर अस्पताल में बेहतर व्यवस्था का दावा
अगले 60 दिनों में सदर अस्पताल में बेहतर व्यवस्था का दावा पुरा हो सकता है। डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर राज्य के सभी सदर अस्पताल को गंदगी से मुक्त करने सहित अन्य बदलाव के लिए राज्य स्तरीय टीम सहरसा पहुंची है।
जांच टीम द्वारा सदर अस्पताल के सभी वार्ड मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिस पर आगामी 60 दिनों के भीतर पहल किया जाना तय माना जा रहा है।
स्टेट हेल्थ प्रोग्राम ऑफिसर डॉ बी के मिश्रा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। है। अस्पताल साफ-सुथरा चाहिए। मरीजों को सभी दवाई उपलब्ध हो। चिकित्सक और नर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर सही से काम करें। आपरेशन थियेटर , लेबर रूम चालू , शिशु गहन चिकित्सा केंद्र , इमरजेंसी आदि में नियमित रूप से चिकित्सक और नर्स मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल का परिसर काफी पुराना है। समय-समय कई निर्माण के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। जिसके लिए बीएमएसआईसीएल के इंजीनियर भी पहुंचे हैं।