
सलखुआ में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में व्यापारी
सलखुआ (सहरसा)। सलखुआ थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े लूट, छिनतई, गोलीबारी और रंगदारी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। शनिवार को उटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 09, बहुअरवा में सुजीत कुमार की दुकान पर रंगदारी नहीं देने का खामियाज़ा उन्हें और इलाके के व्यापारियों को भुगतना पड़ा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी पहले दुकान पर आए और रंगदारी के तौर पर सामान की मांग की। जब दुकानदार ने मना किया तो अगले दिन दोबारा आकर आधा दर्जन गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि दुकान मालिक किसी तरह बचकर निकल गए और उनकी जान बच गई। घटना के बाद अपराधियों ने धमकी दी कि “अगर दुकानदारी करनी है तो रंगदारी देनी ही होगी।”
घटना के बाद भयभीत व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। सूचना मिलने पर सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा और दो बुलेट बरामद हुईं, जो दुकान के काउंटर में फंसी थीं।
पीड़ित दुकानदारों ने उटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 06, पंचखुटिया निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है।
अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।