
सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
बैजनाथपुर के इट हरा गांव में सरस्वती पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ जिसमें गोली चलने से एक पक्ष के विकाश पासवान के पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया साथ ही पांच व्यक्ति लाठी के मार से घायल हो गया जिसका इलाज सादर अस्पताल सहरसा में चल रहा है बताया जाता है कि हमलावर करीब पचास की संख्या में था घर द्वार को भी तौर कर काफी नुकसान पहुंचाया है पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर घटना कि जानकारी लिया सादर S D P O प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है बांकी की तलाश जारी है शीघ्र ही दोसी को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.