Home सहरसा सहरसा:-रविवार को भी 44 नए करोना मरीज मिले! रक्षाबंधन पर खुशियां मनाएं पर सावधानी भी बरते

सहरसा:-रविवार को भी 44 नए करोना मरीज मिले! रक्षाबंधन पर खुशियां मनाएं पर सावधानी भी बरते

0 second read
Comments Off on सहरसा:-रविवार को भी 44 नए करोना मरीज मिले! रक्षाबंधन पर खुशियां मनाएं पर सावधानी भी बरते
0
280
IMG 20200803 WA0002

कोरोना की जांच रफ्तार बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार को 44 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है। सीएस डा. अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार को कुल 657 लोगों के सैंपल लिया गया और जांच की गई। जांच में 613 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 44 का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जबकि आरटी पीसीआर से भी सौ सैंपल की जांच की गई। सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में 149 में 18, कहरा में 26 में शून्य, पंचगछिया में 26 में शून्य, पतरघट में 35 में शून्य मरीज मिले। इसी प्रकार सोनवर्षा में 111 में सात, नवहट्टा में 63 में तीन, सलखुआ में 41 में एक, महिषी में 46 में तीन, सौरबाजार में 54 में एक, बनमा में 29 में तीन, नियामत टोला में 48 में चार, सहरसा बस्ती में 30 में चार मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…