
सहरसा के युवक की पूर्णिया में संदेहास्पद स्थिति में मौत
शहर के झपड़ा टोला निवासी एक युवक की पूर्णिया में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। युवक मनीष कुमार पूर्णिया में एक निजी नेटवर्किंग कंपनी में कार्यरत था। मंगलवार की सुबह उसके साथ पूर्णिया में काम कर रहे एक रिश्तेदार व दो अन्य युवक एम्बुलेंस से मनीष का शव लेकर उसके घर झपड़ा टोला पहुंचा।
शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक की मां सकुन्ती देवी ने बताया कि बेटे को मेरा भतीजा काम के लिए पूर्णिया ले गया था। भतीजा गुलाब भी उसी कंपनी में काम कर रहा था। उसने बताया कि बीते सोमवार की रात बेटे से बातचीत भी हुई थी। जिस दौरान उसने किसी तरह की बात नहीं बतायी। मां ने भतीजा व उसके सहयोगियों पर ही हत्या करने की आशंका जतायी। हत्या के आशंका जताने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सदर थाना पुलिस को जानकारी दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं शव को लेकर आए तीनों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
Source-HINDUSTAN