Home सहरसा सहरसा: कोराना वायरस से बचने का प्रयास

सहरसा: कोराना वायरस से बचने का प्रयास

2 second read
Comments Off on सहरसा: कोराना वायरस से बचने का प्रयास
1
355
IMG 20200430 WA0013

सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न हिस्से में D S S जिला अध्यक्ष सह राजद नेता मिथिलेश कुमार उर्फ मनोज यादव द्वारा अपने साथियों के साथ साबुन और मास्क का वितरण किया जा रहा है इनका कहना है की साबुन से हाथ धोना और मास्क का उपयोग कर कोराना वायरस से बचने का प्रयास करते हुए अपने को संक्रमित होने से बचा जा सकता है खासकर एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने से काफी हद तक बचा जा सकता है इन्होंने कहा की लालू यादव अगर इस समय जेल से बाहर रहते तो बिना परवाह किए अभी हमलोग के बीच रहकर हमारे हौसला को बढ़ाते मगर अफसोस की बात है की राजनीति के शिकार के चलते इस विपत्ति में वे जेल में है जेल में रहकर भी वे हमलोग को याद करते हैं और कहते है जहां तक हो सके इस समय साबुन और मास्क का उपयोग कर इस महामारी से बचा जा सकता है तो प्रत्येक व्यक्ति तक ये सुविधा पहुंचना अनिवार्य है इसी संदेश के साथ हम राजद कार्यकर्ता लगे हुए है

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…