Home सहरसा दो हादसे का गवाह बनी समस्तीपुर से सहरसा आयी डेमू ट्रेन

दो हादसे का गवाह बनी समस्तीपुर से सहरसा आयी डेमू ट्रेन

2 second read
Comments Off on दो हादसे का गवाह बनी समस्तीपुर से सहरसा आयी डेमू ट्रेन
0
257

दो हादसे का गवाह बनी समस्तीपुर से सहरसा आयी डेमू ट्रेन

समस्तीपुर से सहरसा आ रही डेमू ट्रेन गुरुवार को दो हादसा का गवाह बनी। समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ओर स्थित बंद सकरपुरा रेलवे गुमटी के पास खड़ी बैलगाड़ी के पालो से टकरा कर कई यात्री बाहर गिर गए। इसमें कुछ यात्री की मौत और जख्मी होने की सूचना है।

हालांकि इस दौरान ट्रेन के इंजन या किसी बोगी में किसी भी तरह की खरोंच के निशान सहरसा स्टेशन में हुई जांच में नहीं पाई गई। यही डेमू ट्रेन जब बदला घाट पास पहुंची इसकी चपेट में एक नील गाय आ गई। नील गाय के एमआर पाइप में फंसने के कारण निचला हिस्सा लिकेज हो गया। इससे डेमू ट्रेन ने चलनी बंद कर दी। ट्रेन के चालक अमरदीप और सहायक चालक चंदन ने उतरकर लकड़ी से टेप कर एमआर पाइप को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन चली। मानसी-सहरसा रेलखंड के बदला घाट के पास नील गाय की चपेट में आने की घटना करीब साढ़े छह बजे हुई है। नील गाय की चपेट में आने के कारण करीब 20 मिनट तक बदला घाट में ट्रेन रुकी रही। सहरसा उतरे यात्री रंजन कुमार, महेश कुमार आदि ने कहा कि अचानक से आई तेज आवाज को सुनकर बोगी के अंदर बैठे हम यात्री दहशत में आ गए। चालक ने कहा कि नील गाय की मौत हो गई। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

समस्तीपुर से पहुंची डेमू ट्रेन की सहरसा में हुई जांच : समस्तीपुर से पहुंची डेमू ट्रेन के रुकते ही सहरसा स्टेशन पर अधिकारियों ने जांच शुरू की। अधिकारियों ने सबसे पहले डेमू ट्रेन के इंजन और बोगियों को देखा। कहीं भी कोई खरोंच नजर नहीं आई। इसके बाद अधिकारियों ने फौरन इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। ईएनएचएम राजीव कुमार सिंह, एएमई प्रशांत कुमार और डीसीआई मुख्यालय गणेश कुमार भगत ने चालक अमरदीप व सहायक चालक चंदन से पूछताछ की। चालक ने उन्हें बताया कि सकरपुरा गुमटी लगी थी। वहां एक बैलगाड़ी खड़ी थी। बैलगाड़ी के शायद पालो से टकराकर यात्री बाहर गिर गए। उन्होंने बताया कि बैलगाड़ी का पालो आगे बढ़ा हुआ था। डेमू ट्रेन से बैलगाड़ी की कोई टक्कर नहीं हुई है। ट्रेन सकरपुरा रेल

गुमटी पर रुकी भी नहीं थी। यह सीधे चलती रही।

हसनपुर गुमटी के पास हादसा हुआ पर यात्रियों को नहीं था पता : गुरुवार की रात करीब 7:35 बजे सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म चार पर डेमू ट्रेन पहुंची। इसमें से समस्तीपुर, रोसड़ा में सवार हुए यात्री अधिकांश बीच वाले स्टेशनों पर ही उतर गए थे। बचे यात्री सुपौल के गणेश कुमार ने कहा कि हसनपुर के पास कोई हादसा हुई पता ही नहीं चला।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…