
http://seemanchallive.com/wp-content/uploads/2020/01/cropped-seemanchallive-1.jpg
1
सहरसा: जलई पुनर्वास जानेवाली सड़क जर्जर
पश्चिमी कोसी बांध के डुमरी चौक से जलई पुनर्वास तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर है। लोगों के अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य कई वर्ष पूर्व कराया गया था। उचित रख रखाव नहीं होने से सड़क में कई जगह छोटे बड़े गड्ढे बन गए है। हल्की भी बारिस होने पर इन गड्ढों में पानी जमा हो जाता है, जिससे आने जाने वाले आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मनोबर पंचायत की मुखिया रीता देवी, मो. अली, फिरोज खान ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मति की मांग की है।