
दिनभर जाम से जूझते रहे सहरसा शहर के लोग
सहरसा शहर में सोमवार को दिनभर जाम की समस्या से लोग हलकान रहे। जाम की मुख्य वजह सोमवार को इंटर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ की आवाजाही बनी।
हालांकि शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला, गंगजला रेलवे ढाला के अलावा शंकर चौक, दहलान चौक, धर्मशाला रोड, चांदनी चौक रोड सहित कई जगहों पर घंटों जाम लगना नियति है। जाम के कारण प्रतिदिन लाखों की इंधन की बर्बादी होती है लेकिन ठोस प्रयास नहीं होने के कारण जाम की समस्या दिन ब दिन विकराल होती जा रही है।
जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत है। लेकिन ओवरब्रिज निर्माण का काम तीन बार शिलान्यास के बाद भी शुरू नहीं हो पाया। रेलवे का कहना है कि पुल निर्माण निगम द्वारा ओवरब्रिज का प्रारंभिक नक्शा अब तक नहीं दिया गया है। नक्शा के बाद ही आगे की प्रक्रिया हो पाएगी। बता दें कि जाम से निजात दिलाने के लिए वर्षो से ओवरब्रिज निर्माण करते करते लोग थक चुके है। धरना, प्रदर्शन व भूख हड़ताल के बाद भी अबतक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। रेलवे द्वारा नये इंटरलॉकिंग सिस्टम के कारण ढा़ला गिरने से भी जाम लगता है। जिला प्रशासन के द्वारा समय सीमा निर्धारित करने के बाद भी रेलवे अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है।
Source-HINDUSTAN