
गौतम नगर स्थित महाराणा प्रताप चौक के दक्षिण वार्ड नंबर 11 सहरसा में योगी संजू दीदी योग साधना केंद्र पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।इस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर योगी संजू दीदी ने योग साधकों को योग प्राणायाम से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी ।साथ ही बहुत सारे आसन का अभ्यास कराया गया ।इस योग साधना केंद्र पर सभी बीमारियों का योग, आयुर्वेद ,एक्यूप्रेशर, निरोथेरेपी ,के द्वारा सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जाता है, योग के साथ-साथ बहुत सारे आसन का भी अभ्यास कराया गया ।बीमारियों से बचे रहने का बहुत सारा उपाय बताइ और कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए भी प्राणायाम ,जड़ी बूटी और कुछ काढ़ा बनाने की बहुत सुंदर जानकारी दी। फिर सभी योग साधकों के साथ योगी संजू दीदी ने जन गण मन देश भक्ति सॉन्ग के साथ झंडे को फहराकर झंडे को सलामी दी। और देश के उन वीर सपूतों को याद किया गया जो की अपने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी और कुछ देर उनकी आत्मा की शांति के लिए सभी मौन रहे। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर योग साधना केंद्र पर उपस्थित डॉक्टर रंजीत कुमार, अमीत, ज्योति ,मीनाक्षी, ममता सिंह, श्रवण, अम्बिका, चंदन, विशाल, आदि उपस्थित रहे।