Home खेल जगत पहला टेस्ट / भारत की ओर से रोहित और मयंक ने ओपनिंग की, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पहला टेस्ट / भारत की ओर से रोहित और मयंक ने ओपनिंग की, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

2 second read
Comments Off on पहला टेस्ट / भारत की ओर से रोहित और मयंक ने ओपनिंग की, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
0
1,028

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुधवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतरे। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया। 47 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी नई भारतीय सलामी जोड़ी ने भारतीय जमीन पर खेलते हुए टीम के लिए शुरुआत की हो।

रोहित और मयंक सलामी जोड़ी के रूप में अपना पहला टेस्ट भारतीय जमीन पर खेल रहे थे। इससे पहले ऐसा साल 1972 में हुआ था, जब इंग्लैंड के खिलाफ नई दिल्ली में हुए मैच में सुनील गावस्कर और रामनाथ पारकर ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में रामनाथ पारकर ने टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, गावस्कर ने बतौर सलामी बल्लेबाज अपना पहला मैच खेला था।

पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

मैच के पहले दिन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए नाबाद 202 रन की साझेदारी की। 24 पारियों के बाद भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। पिछली बार अफगानिस्तान के खिलाफ 2018 में बेंगलुरु में शिखर धवन और मुरली विजय ने शतकीय साझेदारी की थी। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए। रोहित ने करियर का चौथा शतक लगाया।  रोहित ने 10 पारियों के बाद 100+ रन बनाए। उन्होंने पिछला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2017 में नागपुर के मैदान पर लगाया था। दूसरी ओर, मयंक ने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया।

रोहित ओपनर के तौर पर पहली पारी शतक लगाने वाले चौथे भारतीय

बल्लेबाज स्कोर किसके खिलाफ जगह साल
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया मोहाली 2013
लोकेश राहुल 110 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2015
पृथ्वी शॉ 134 वेस्टइंडीज राजकोट 2018
रोहित शर्मा 100* दक्षिण अफ्रीका विशाखापट्टनम 2019

 

Source: Dainik Bhaskar

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध बीपीएससी…