भारत ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एशियन चैम्पियन कतर को ड्रॉ पर रोका इस वजह से भारत को एक अंक मिला क्योंकि भारत इससे पहला मैच ओमान से हर गया था.
भारतीय टीम के लिए ये ड्रॉ मैच इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि भारत इस साल क़तर से नहीं हरने बाला पहला देश बना. क़तर ने इस साल ब्राज़ील , अर्जेंटीना और कोलम्बिया जैसे मजबूत टीम के खिलाफ भी गोल किया.
वर्ल्ड रैंकिंग में क़तर की टीम 62वें नंबर पर है और भारत की टीम 103 नंबर पर है.