श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा हो गई है। 16 सदस्यीय टीम में शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को जगह नहीं मिली है। दोनों को अनफिट बताया गया है। पिछले महीने चीफ सिलेक्टर और हेड कोच की दोहरी जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने शनिवार को टीम का ऐलान किया। 2015 में कॅरियर का आगाज करने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद की वापसी हुई है।
16 सदस्यीय टीम
सरफराज अहमद (विकेट कीपर और कप्तान), बाबर आजम (उप कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमान, हारिस सोहेल, मोहम्मद हसनेन, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), शादाब खान, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।
Source: Dainik Bhaskar