एशेज 2019 पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के नाम होने वाला है और ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। एशेज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इस टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया। इस एशेज में उनका लगातार 10वां अर्धशतक है। इस पारी के बाद स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड
एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 10वां अर्धशतक लगाया। इस अर्धशतक के बाद वो दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए जिसने किसी एक टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में लगातार दस बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाए हैं। स्मिथ ने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा। इंजमाम ने इंग्लैंड के खिलाफ ही लगातार 9 बार 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाए थे। पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मिथ ने अपना अर्धशतक 90 गेंदों पर पांच चौके व एक छक्के की मदद से लगाया। उन्होंने जैक लीच की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 27वां अर्धशतक रहा। वहीं उन्होंने एशेज 2019 में लगातार अपना छठा अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 145 गेंदों पर 80 रन बनाए और क्रिस वोक्स की गेंद पर LBW आउट हो गए। अपनी पारी में स्मिथ ने 9 चौके व एक छक्का लगाया।
Source: Dainik Jagran