Home खेल जगत Asia Cup 2025: India national cricket team और Pakistan national cricket team मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद — क्या होगी सजा?

Asia Cup 2025: India national cricket team और Pakistan national cricket team मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद — क्या होगी सजा?

19 second read
Comments Off on Asia Cup 2025: India national cricket team और Pakistan national cricket team मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद — क्या होगी सजा?
0
6

IND vs PAK: मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद, क्या भारत को मिलेगी सजा?

Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तानी टीम ने इस मामले की शिकायत मैच रैफरी Andy Pycroft से भी कर दी है।

भारत की शानदार गेंदबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में सिर्फ 127/9 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से Hardik Pandya, Jasprit Bumrah और Kuldeep Yadav ने शानदार गेंदबाजी की। हार्दिक ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया, जबकि कुलदीप ने 3 विकेट झटके।

भारतीय बल्लेबाज़ों का जलवा

128 रन का लक्ष्य भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। Abhishek Sharma, Tilak Varma और कप्तान Suryakumar Yadav ने अहम पारियां खेलीं। सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद लौटे।

विवाद की जड़ — हैंडशेक नहीं हुआ

मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। टॉस के दौरान भी सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था। इसी पर पाक टीम ने आपत्ति जताई है।

ICC और ACC के नियम क्या कहते हैं?

International Cricket Council (ICC) और Asian Cricket Council (ACC) की रूलबुक में मैच के बाद हैंडशेक अनिवार्य नहीं है।

  • हाथ मिलाना खेल भावना का प्रतीक माना जाता है।

  • यह खिलाड़ियों के बीच आपसी सम्मान दिखाने का तरीका है, न कि कोई बाध्यकारी नियम

  • किसी टीम द्वारा हाथ न मिलाने पर कोई जुर्माना या सजा का प्रावधान नहीं है।

इसलिए टीम इंडिया पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसे केवल खेल भावना के विपरीत माना जा सकता है, लेकिन इसके लिए कोई दंड निर्धारित नहीं है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में मंच पर पीएम मोदी और पप्पू यादव के बीच गुफ़्तुगू, दोनों जमकर ठहाका लगाते दिखे

Narendra Modi सोमवार को Purnia पहुंचे, जहां उन्होंने नव-निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घा…