
दुबई: एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान ने यह मैच 41 रनों से जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली, जबकि यूएई टूर्नामेंट से बाहर हो गई। लेकिन इस मैच के दौरान एक हादसा भी देखने को मिला, जिसने सबका ध्यान खींचा।
अंपायर को लगी गेंद
पारी के छठे ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाज सैम अयूब गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान यूएई बल्लेबाज ध्रुव पराशर ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला, जिस पर रन नहीं लिया गया। तभी पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद हैरिस ने गेंद सैम अयूब की तरफ फेंकी, लेकिन गेंद सीधा अंपायर के सिर पर जा लगी।
अचानक लगी गेंद से अंपायर दर्द से कराह उठे। फिजियो मैदान पर पहुंचे और उनका इलाज किया गया। चोट ज्यादा होने के कारण अंपायर आगे मैच नहीं करा पाए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह घटना सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में तेजी से वायरल हो रही है।
पाकिस्तान की जीत
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रन बनाए। टीम की ओर से फखर जमां ने सर्वाधिक 50 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की पूरी टीम 17.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने यह मुकाबला 41 रनों से जीत लिया।
अब सुपर-4 में पाकिस्तान का सामना 21 सितंबर को भारत से होगा। टीम इंडिया पहले भी इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हरा चुकी है, ऐसे में दुबई का अगला मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।