Home खेल जगत तोक्यो हवाई अड्डे पर लंबे इंतजार के लिये तैयार रहें, बत्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से कहा

तोक्यो हवाई अड्डे पर लंबे इंतजार के लिये तैयार रहें, बत्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से कहा

0 second read
Comments Off on तोक्यो हवाई अड्डे पर लंबे इंतजार के लिये तैयार रहें, बत्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से कहा
0
304

तोक्यो हवाई अड्डे पर लंबे इंतजार के लिये तैयार रहें, बत्रा ने ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से कहा

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों को ताजा चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें तोक्यो पहुंचने पर लंबे समय खाना और पानी के बिना आप्रवास में इंतजार करना पड़ सकता है ।

बत्रा को भारतीय दल प्रमुख बी पी बैश्य ने शुक्रवार को दूसरे देशों के खिलाड़ियों को तोक्यो पहुंचने पर हो रही परेशानियों से अवगत कराया । उन्होंने भारतीय दल की रवानगी से पहले खेलों के आयोजकों के सामने यह मसला उठाया ।

बत्रा ने एक बयान में कहा ,‘‘ दल प्रमुख ने नौ जुलाई को मुझे इसकी जानकारी दी । चेक गणराज्य समेत विभिन्न देशों ने बैठक में इसी मसले को उठाया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आप्रवास की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उन्हें चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा । परिवहन की व्यवस्था होने तक तीन घंटे इंतजार करना पड़ा । खाने और पीने की भी सुविधा नहीं थी ।’’

बयान में कहा गया ,‘‘ जर्मनी ने यह भी कहा कि वालिंटियर भी उपलब्ध नहीं है ।’’

भारतीयों का पहला दल 17 जुलाई को तोक्यो रवाना होगा । भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है ।

बत्रा ने कहा ,‘‘ मैं आपसे यह सब साझा कर रहा हूं ताकि आप मानसिक रूप से तैयार रहें । ये खेल अति असाधारण हालात में कराये जा रहे हैं और हमें हर हालात का मुस्कुराकर सामना करना है । जापान के साथ सहयोग करना है ।’’

आयोजकों ने कहा ,‘‘ आयोजन समिति इन मसलों पर गौर करेगी और सरकार के साथ मिलकर सुनिश्चित करेगी कि ऐसा दोबारा नहीं हो।’’

बैश्य ने कहा कि खिलाड़ियों को आप्रवास, जांच और अन्य मंजूरियों के लिये हवाई अड्डे पर घंटों इंतजार करना पड़ सकता है । उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ तोक्यो में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, हमने उनसे अवगत करा दिया है । आयोजकों ने उन्हें दूर करने का वादा किया है । लेकिन यह तो तय है कि खिलाड़ियों को तोक्यो पहुंचने पर पांच से छह घंटे इंतजार करना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आगमन पर सबसे पहले कोरोना जांच होगी । इसके बाद आप्रवास और अन्य मंजूरियां लेनी होंगी । कोरोना जांच का नतीजा आने के बाद ही भारतीय दल बस में बैठ सकेगा ।’

भारतीय सेलिंग टीम सबसे पहले 17 जुलाई को रवाना होगा । भारोत्तोलक मीराबाई चानू 15 या 16 जुलाई को अमेरिका से बस से पहुंचेगी । अमेरिका से आने के कारण उन्हें कोई परेशानी नहीं आयेगी ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…