Home खेल जगत कोविड-19: पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

कोविड-19: पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

4 second read
Comments Off on कोविड-19: पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
0
447
IMG 20200423 084125

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के जुलाई में होने वाले नीदरलैंड दौरे को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है, क्योंकि डच सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण एक सितंबर तक सभी प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी टीम को इस दौरे में चार, सात और नौ जुलाई को एमस्टेलवीन में तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ”यह दुखद है कि हमें नीदरलैंड का जुलाई दौरा स्थगित करना पड़ा है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह सही फैसला है क्योंकि क्रिकेट मैच या प्रतियोगिता की तुलना में मानव जीवन अधिक मूल्यवान है।”

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया सीरीज सितंबर तक के लिए टाली गई
इससे पहले इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को कोरोना वायरस के कारण सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाया है कि ऐसी परिस्थितियों में जुलाई में होने वाली उसकी सीरीज संभव नहीं है और उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से कहा है कि वह इस सीरीज को दो महीने आगे तक के लिए टाल दें।

इंग्लैंड को तीन से 16 जुलाई तक ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टी-20 और इतने ही मैचों की सीरीज खेलनी थी। अगर इस सीरीज की तारीखों में बदलाव होता है तो इंग्लैंड को पाकिस्तान के साथ सीरीज समाप्त करके सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना पड़ सकता है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच की सीरीज दो सितंबर को खत्म होनी है।

आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
आईपीएल 2020 को भी अनिश्चिचतकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 पर भी खतरा मंडरा रहा है।

Source :- Hindustan

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…