
दिल्ली चुनाव 2020 : राजनीति को लेकर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने दिया ये बयान
राजनीति की रिंग में करियर की नई पारी का पदार्पण कर चुके बॉक्सर विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh) पिछले पांच साल में पेशेवर मुक्केबाजी का कोई भी मुकाबला नहीं हारे और अब विश्व खिताब के साथ इस लय को कायम रखना चाहते हैं। भारत को मुक्केबाजी और विश्व चैम्पियनशिप में ओलंपिक का पहला पदक दिलाने वाले विजेंदर का पेशेवर सर्किट पर 12 . 0 का रिकॉर्ड है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने से कहा ,”अब मेरी सारी तैयारी विश्व खिताब की है। मैं इस साल तीन चार मुकाबले लड़ूंगा जिनमें विश्व खिताब बड़ा है। हम कोशिश कर रहे हैं कि यह मुकाबला भारत में हो।”
HINDUSTAAN