
अररिया /नरपतगंज-कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा शनिवार को वाहन एवं मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
फुलकाहा बाजार के ठाकुरबाड़ी मोड़ एवं अटल चौक के समीप बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों के कागजातों की जांच की गई तो वहीं आने-जाने का कारण भी पूछा गया। बिना कागजात के वाहन चालकों से चालान काटकर जुर्माना भी वसूला गया। और बिना मास्क लगाए व्यक्तियों का भी चालान कटा गया । वहीं लोगों को इस महामारी से बचने हेतु सख्ती से दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया। एसआई श्रीराम शर्मा एवं एएसआई रविंद्र भारती ने दर्जनों की संख्या में पुलिस के जवानों के साथ मिलकर यह अभियान चलाया गया। इस अभियान से बिना कागजात के वाहन चालकों, बेवजह बाजार में निकलने वाले लोगों में जहां हड़कंप मचा है,तो वहीं अब लोग मास्क पहनकर ही बाजार पहुंच रहे हैं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस इस तरह के अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण कम से कम हो,इस प्रयास में पुलिस दिनरात जुटी हुई है। वहीं फुलकाहा पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण में मद्देनजर लोगों को बराबर आगाह भी करती रहती है एवं लोगों से हर संभव एहतियात बरतने की अपील भी लगातार की जा रही है। एवं आवश्यक सामग्रियों की दुकानों को छोड़कर शेष दुकाने पूर्ण रूप से बंद है ।
संवाददाता – विनय ठाकुर