Home खेल जगत भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें जर्मनी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर

भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें जर्मनी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर

2 second read
Comments Off on भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें जर्मनी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर
0
404

भारतीय महिला हॉकी टीम की निगाहें जर्मनी के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन पर

तोक्यो, 25 जुलाई (भाषा) शुरूआती मुकाबले में मजबूत नीदरलैंड से हारने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को तोक्यो ओलंपिक के पूल ए के दूसरे मैच में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ वापसी की कोशिश करेगी।

दुनिया की नंबर एक टीम नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने शनिवार को पहले दो क्वार्टर में दमदार खेल दिखाया लेकिन अंत में मैच 1-5 से गंवा बैठी। भारतीय टीम ने बीच बीच में अच्छा खेल दिखाया था लेकिन अब वह उस प्रदर्शन की भरपायी करके जर्मनी के खिलाफ पूरे मैच में निरंतरता हासिल करना चाहेगी।

पहले दो क्वार्टर तक यह करीबी मुकाबला रहा जिसमें भारतीय टीम का डिफेंस शानदार रहा जिसमें गोलकीपर सविता पूनिया ने नीदरलैंड के लगातार हमलों से बचाया था। नीदरलैंड ने अंतिम दो क्वार्टर में चार गोलकर आसान जीत हासिल की।

भारतीय टीम अपना लगातार दूसरा ओलंपिक खेल रही है। तीन बार की ओलंपिक चैम्पियन और मौजूदा कांस्य पदक विजेता नीदरलैंड के खिलाफ कम से कम पहले हाफ के इस प्रदर्शन से टीम प्रेरणा ले सकती है।

लेकिन अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पूरे 60 मिनट तक लय बरकरार रखना ही मायने रखता है और भारतीय मुख्य कोच सोर्ड मारिन इस बात को बखूबी समझते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक साथ नीदरलैंड के खिलाफ मैच देखा और उन चीजों के बारे में बात की जिसमें हमें सुधार की जरूरत है और हम इस वक्त इसी पर ध्यान लगाये हैं। जर्मनी की टीम भी बहुत मजबूत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम पूरे मैच में निरंतर रहते हैं तो नतीजा बेहतर होगा। ’’

छह टीमें अपने ग्रुप में शीर्ष चार में रहना चाहेंगी ताकि वे प्रत्येक पूल से ‘क्रास-ओवर’ क्वार्टरफाइनल में जगह बना लें इसलिये लीग चरण के प्रत्येक मैच का नतीजा अहमियत रखेगा।

पूल ए में नीदरलैंड, मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन ब्रिटेन, यूरोपीय रजत पदकधारी जर्मनी, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ शामिल रानी रामपाल की टीम के लिये यह मुश्किल काम होगा।

यूरोपीय चैम्पियन होने के अलावा जर्मनी की टीम मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता भी है और उसने पूल ए के पहले मैच में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर अच्छी शुरूआत भी की।

भारत को सफलता हासिल करने के लिये लगातार विपक्षी टीम के गोल पर हमले बोलने होंगे जो शुरूआती मैच के दूसरे हाफ में दिखायी नहीं दिये थे।

हालांकि भारतीय कप्तान रानी रामपाल इस मैच की सकारात्मक चीजें ही देखना चाहती हैं। उन्होंने मैच में एकमात्र गोल किया था, उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित रूप से अपने पहले मैच से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। हमने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया। हमने कई मौके बनाये और एक का फायदा भी उठाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले मैच में अपनी गलतियां देखीं और हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे। हमें सकारात्मक रहना होगा। ’’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…